संभावित 2023 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर: ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ से लेकर ‘टी20 के सबसे बेहतरीन’ खिलाड़ी तक, इनमें से किसी एक खिलाड़ी को इस साल ‘सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ का पुरस्कार मिल सकता है

ICC पुरस्कार 2023: ICC ने जनवरी के पहले सप्ताह में ही वर्ष 2023 के लिए सभी प्रारूपों के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों को नामांकित किया था। इन नामांकनों में से विजेताओं की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

ICC Awards For 2023: साल 2023 की शुरुआत में ही विभिन्न क्रिकेट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। टी20 इंटरनेशनल से लेकर टेस्ट तक, हरेक फॉर्मेट में चार-चार खिलाड़ियों के नाम नॉमिनेशन में शामिल हैं। जल्द ही इनमें से प्रत्येक वर्ग के लिए एक-एक विजेता की घोषणा की जाएगी। आइए जानते हैं इस दौड़ में कौन सबसे आगे हैं।

ICC Awards For 2023

T20 cricketer of the year 2023:सूर्यकुमार यादव को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ दी ईयर 2023 के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले चार खिलाड़ियों में से एक चुना गया है। पिछले साल टी20 में 48.86 की औसत और 155.95 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 733 रन बनाने वाले सूर्या इस अवॉर्ड के लिए सबसे मजबूत दावेदार हैं। हालांकि, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और न्यूज़ीलैंड के मार्क चैपमैन जैसे अन्य नामांकित खिलाड़ियों से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

T20 Cricketer of the year 2023

One day cricketer of the year 2023:इस श्रेणी में भारत से तीन खिलाड़ी – शुभमन गिल, विराट कोहली और मोहम्मद शमी तथा न्यूजीलैंड से एक खिलाड़ी डेरिल मिचेल को नॉमिनेशन मिला है। गत वर्ष शुभमन गिल सर्वाधिक 1584 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जबकि मोहम्मद शमी ने केवल 19 मैचों में 43 विकेट चटकाए। वहीं, डेरिल मिचेल ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए 1204 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए। विराट कोहली ने 1377 रन बनाकर दावेदारी पेश की है। इस पुरस्कार की दौड़ में सबसे मजबूत दावेदार डेरिल मिचेल नजर आ रहे हैं।

One day cricketer of the year 2023

Test cricketer of the year 2023: इस वर्ष के ICC पुरुष क्रिकेटर ऑफ ईयर के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत से दोदो खिलाड़ी नामित हैं। भारत के स्पिनर आर अश्विन ने केवल 7 मैचों में 41 विकेट लेकर दावेदारी पेश की है। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 787 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पिछले साल 1210 रन बनाकर सबसे मजबूत दावेदारी पेश की है। ऐसे में उन्हें यह सम्मान प्राप्त होने की संभावना ज्यादा लग रही है।

test cricketer of the year 2023

Cricketer of the year 2023: इस अवॉर्ड के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया से दोदो खिलाड़ी नॉमिनेट हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड नॉमिनेट हैं, जिन्होंने 31 मैचों में 1698 रन बनाए हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तथा वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ मैच रह चुके हैं। दूसरे नामित खिलाड़ी पैट कमिंस हैं, जिन्होंने 24 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59 विकेट चटकाए हैं और 422 रन बनाए हैं। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं, भारत की ओर से विराट कोहली नॉमिनेट हैं, जिनके नाम 35 मैचों में 2048 रन हैं, और रवींद्र जडेजा, जिन्होंने 66 विकेट लिए हैं तथा 613 रन बनाए हैं। इस दिलचस्प टक्कर में पैट कमिंस कुछ आगे नजर रहे हैं।

Cricketer of the year
Scroll to Top
500 crore hindi movie club in 2023 हार के बाद captain shaheen afridi ने PAK vs NZ मैच में अपनी कप्तानी को लेकर अहम बयान दिया है.